
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया
बाँदा
जिला चिकित्सालय पुरुष बांदा से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार तिवारी के निर्देशानुसार जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें मनोरोग चिकित्सक डॉ० हर दयाल ने छात्र-छात्राओं को अवसाद ओसीडी चिंता और सिजोफ्रेनिया के विषय में यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि कोविड-19 में लोग कोविड-19 महामारी के प्रभाव से लोग डर से अवसाद ग्रसित हुए जिन्हें काउंसलिंग व दवा के माध्यम से उपचारित किया जा रहा है लेकिन अवसाद से ग्रसित होने से बचने के लिए योग ध्यान प्राणायाम एवं पारिवारिक सामंजस्य के द्वारा अवसाद से बचा जा सकता है।उन्होंने बताया कि ऑनलाइन काउंसलिंग की सुविधा जिला चिकित्सालय में सोमवार से शनिवार को प्रातः 9:00 से 1:00 बजे तक मोबाइल नंबर 85287 09525 पर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर रिजवाना हाशमी उपलब्ध रहेंगी। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मानसिक बीमारी सामाजिक कलंक के रूप में फैल रही है इसलिए भी समाज को अपनी गिरफ्त में ले रही मानसिक रोग से बचने के लिए सुबह 2 से 5 किलोमीटर पैदल चलना एवं फास्ट फूड से दूरी बना कर रखना अति आवश्यक है । डॉ ज्ञान प्रकाश ने मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए अपने घर परिवार में हुआ जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया, जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के केस रजिस्टर्ड अनुपम त्रिपाठी अशोक कुमार द्वारा छात्राओं को पंपलेट बांटकर जागरूक किया गया कार्यक्रम के पश्चात छात्र छात्राओं से प्रश्न पूछ कर उन्हें सम्मानित भी किया गया ।
21 total views