
मसकनवा (गोंडा)
बभनान गौराचौकी जर्जर मार्ग के निर्माण किए जाने तथा पेट्रोल डीजल के दाम कम किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौरा विधानसभा प्रभारी सत्येंद्र धर द्विवेदी के नेतृत्व में घारीघाट पर प्रदर्शन कर उप जिला अधिकारी मनकापुर को मांग पत्र सौंपा। गौरा विधानसभा के प्रभारी सत्येंद्र धर द्विवेदी ने बताया की बभनान से गौरा चौकी तक जाने वाला संपर्क मार्ग अत्यंत जर्जर है सड़क बरसात में तालाब में तब्दील हो गई है।जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया की सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण पेट्रोल डीजल व आवश्यक वस्तुओं के दामों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी से आम जनमानस परेशान है। इस मौके पर छपिया ब्लॉक अध्यक्ष विकास चतुर्वेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज चौधरी, ब्लाक महासचिव अवधेश चतुर्वेदी, ब्लॉक उपाध्यक्ष राम भारती, श्याम नारायण यादव, अजय दुबे, अन्नू मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
219 total views
1 thought on “बभनान-गौरा चौकी मार्ग बनवाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन”