
नदी में डूबने से अधेड़ की मौत
कौशांबी
कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव में खेत की ओर जा रहे अधेड़ की गंगा नदी में डूबने से हुई मौत अधेड़ की मौत से परिजनों में मचा कोहराम सूचना पर पहुचे लेखपाल व पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव निवासी मोहनलाल पुत्र महावीर 41 वर्ष रविवार की सुबह खेत की ओर गया था मोहनलाल जैसे ही गंगानदी के किनारे पहुचा तभी अचानक पैर फिसलने के कारण गंगा नदी के गहरे जल में चला गया और डूब गया आसपास मौजूद लोगों ने अधेड़ को गंगा नदी में डूबते देखा तो आनन फानन में मामले की जानकारी परिजनों को दी । सूचना पर पहुचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से अधेड़ को नदी से बाहर निकाला लेकिन अधेड़ की मौत हो चुकी थी । अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुची पुलिस व हल्का लेखपाल ने मामले की लिखापढ़ी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया । अधेड़ की मौत से पत्नी व दो पुत्र मंजीत 14 वर्ष एव दीपक 12 वर्ष का रोरोकर बुरा हाल है । अधेड़ मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था ।
21 total views