
गरीब तरसे राशन को प्रधान का बना अंत्योदय कार्ड
अमौली/फतेहपुर
देश एवं राज्य की सरकार गरीब जनता को राशन दे रही है परंतु गरीब जनता तक राशन कैसे पहुंचे जब गांव के मुखिया ही भूखे मर रहे हैं| जनपद के अमौली ग्राम पंचायत में सैकड़ों गरीब असहाय मजदूर निवास करते हैं जिनका अभी तक राशन कार्ड नहीं बना जिससे उनका जीविकोपार्जन हो सके परंतु अमौली वर्तमान प्रधान का राशन कार्ड ही नहीं बल्कि अंत्योदय कार्ड भी बना है| अमौली की ही एक गरीब महिला ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए राशन न मिलने की बात कही जिसे लेकर तहकीकात की गई जिसमें स्वयं ग्राम प्रधान का अंत्योदय कार्ड देखा गया| जबकि इससे पूर्व भी प्रधान के पति 5 वर्षों तक पूरी ग्राम पंचायत पर राज्य करते रहे और पुनः इस बार पत्नी शिव कुमारी ने विजय हासिल कर ग्राम प्रधान का पद स्वीकार किया| इस विषय में कोटेदार से संपर्क किया गया परंतु किसी कारण बस संपर्क नहीं हो पाया जिसके उपरांत सप्लाई इंस्पेक्टर हरीश साहनी से बातचीत की गई जिसमें उन्होंने मामला तत्काल संज्ञान में लेने की बात कही| इसी प्रकार समूचे विकासखंड के कई ग्राम पंचायत जैसे आजमपुर गढ़वा बुढ़वां नोनारा लहुरी सराय बुढन्दा दपसौरा इत्यादि ग्राम पंचायतों में भी राशन कार्ड की अनियमितता बराबर चल रही है| ऐसे दर्जनों ग्राम पंचायत हैं जहां पर अपात्रों को पात्र बनाकर राशन वितरित किया जा रहा है अधिकारियों से की गई बातचीत में अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही टीम गठित कर समूचे विकासखंड के कार्ड धारकों का ब्यौरा देखा जाएगा अगर कोई भी पात्र अपात्र निकला तो मुकदमा पंजीकृत करा कर कार्यवाही की जाएगी तथा राशन कार्ड जिससे जारी किया गया है उस स्थिति से संपूर्ण राशन का शुल्क वसूला जाएगा|
138 total views
coursework masters
coursework support
coursework info