
पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में पकड़ा बिस्फोटक सामग्री
बाँदा
पुलिस अधीक्षक बाँदा अभिनन्दन द्वारा एसओजी सहित पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी जिसमें भारी मात्रा में बिस्फोटक पदार्थ बरामद किए
निर्मित,अर्ध निर्मित लगभग 10 कुन्तल पटाखे व भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद, हुआ है भंडारण का लाइसेंस लेकर पटाखा बनाने का अवैध काला कारोबार कर रहा था
मौके से पटाखे बनाने के उपकरण व भारी मात्रा में बारूद, सल्फर, नाइट्रेट आदि सामग्री भी बरामद हुई है
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत मर्दननाका निवासी मो0 रसीद पुत्र मो0 अज़ीज को गिरफ्तार किया गया है
अपर पुलिस अधीक्षक बाँदा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी,SOG प्रभारी मौके पर मौजूद रहे
आगामी त्यौहार दीपावली में अभियुक्त अवैध निर्मित पटाखों को बाजार में विक्रय करने की फिराक में था जिसकी सुराख पुलिस को लग गयी।
15 total views