
वनविभाग ने मनाया गंगा उत्सव कार्यक्रम
कौशाम्बी
वन विभाग द्वारा गंगा उत्सव एव नदियों के संरक्षण हेतु जन जागरूकता रैली का आयोजन कर गंगा नदी में दीपदान कर महाआरती किया गया ।
प्रभागीय वनाधिकारी कौशाम्बी डॉ आर एस यादव के नेतृत्व में दीपावली पर को लेकर बुधवार को गंगा उत्सव एव नदियों के संरक्षण हेतु शक्तिपीठ कड़ाधाम स्थित कुबरीघाट से कालेश्वर घाट तक पद यात्रा कर जन जागरूकता रैली निकाली गयी । जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा कालेश्वर घाट स्थित नागा बाबा कुटी में पौधरोपण किया गया । इस दौरान रेंजर अजय कुमार श्रीवास्तव ने लोगो से गंगा नदी को बचाने व पौधों के संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि जल मनुष्य के जीवन के लिए बहुत जरूरी है । सायंकाल गंगा नदी में दीपदान कर महाआरती की गई । इस दौरान रेंजर अजय कुमार श्रीवास्तव , नित्यानंद पांडेय , दारा सिंह सहित समस्त वन विभाग व गणमान्य मौजूद रहे ।
18 total views