
इच्छाधारी मठाधीशों द्वारा और अपने स्वार्थ में गरीबों को छला गया
, अनिल प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रजापति समाज,
संत कबीर नगर
संत कबीर नगर 3 नवंबर2021 की दीपावली देश के बहुतायत आम आवाम में नयी रोशनी भर दे ऐसी मंगल कामना करते हैं। शोशल मिडिया के बढ़ते प्रचलन से देश के बहुतायत गरीब कमजोर आम जनमानस में जिस प्रकार से जागरुकता बढ़ती दिखाई दे रही है उससे यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि बहुत जल्द व्यवस्था परिवर्तन होकर रहेगा। झूठ फरेब पाखंड अंधविश्वास आदि के सहारे सदियों से जिन दबे कुचले वर्गों को जगह जगह इच्छाधारी मठाधीश गुमराह करके अपना उल्लू सीधा करते रहे आज इंटरनेट के बढ़ते प्रचलन में वह शोषित वर्ग विकास की मुख्यधारा से जुड़ने हेतु अंगड़ाई लेना शुरू कर दिया है जो एकीकरण महाअभियान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। अतः उत्तर प्रदेश ही नहीं पुरे देश के सभी जागरूक समाज सेवियों से आग्रह है कि साम्प्रदायिकता के इस दौर में सारे आपसी गीले शिकवे भुलाकर एकीकृत भावना से समाज हित में काम करें सफलता कदम चूमेगी। उक्त बातें दिल्ली से चलकर ग्राम पंचायत बरौली में अपने पैतृक घर आए वरिष्ठ समाजसेवी श्री योगेन्द्र प्रसाद कन्नौजिया से शिष्टाचारिक मुलाकात करते हुए भारतीय प्रजापति महासंघ भारतीयराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार प्रजापति ने कहां इस अवसर पर साथ में ग्राम प्रधान श्री रामविजय कन्नौजिया, सुरेन्द्र कन्नौजिया,पुर्व प्रधान प्रत्याशी श्री महेन्द्र कुमार प्रजापति सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
30 total views