
गरीब बस्ती में छायी थी उदासी, दीवाली की खुशियां लेकर पहुंचे दरोगा जी
बस्ती
नगर बाजार, बस्ती। गुरूवार को दीपावली की धूम मची थी। लोगों ने रोशनी से अपने घरों को विधिवत सजाया। पूजा अर्चना की और अपने मित्रों रिश्तेदारों को पर्व की शुभकामनायें दीं। चारों ओर से पटाखों के शोर सुनाई दे रहे थे। लेकिन नगर बाजार की गरीब बस्तियों में उदासी थी। बच्चों के पास पटाखे नही थे। प्रभारी बाबूलाल को इसकी भनक लगी तो दीवाली की खुशियां लेकर खटीक टोला गरीब बस्ती में पहुंच गये। बच्चों में लड्डू, छुरछुरी, मोमबती, लाई,गट्टा बांटा। उन्होने कहा पर्व की खुशियां बांटने से उत्साह कई गुना बढ़ जाता है। उन्होने त्योहार को प्रेम भाई चारा के साथ मनाने के लिए अपील किया। इनके साथ हेड कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल गोविंद यादव, कांस्टेबल विद्या सागर, कांस्टेबल अजित कुमार मौजूद थे।
138 total views