
स्मार्ट बॉयज़ की टीम ने 4 ओवरों में ही 1 विकट के नुकसान पर की जीत हासिल
खीरी टाउन
मानव सेवा संस्थान द्वारा प्रायोजित खीरी स्पोर्टिंग क्लब की जानिब से कस्बा खीरी में कालर ग्राउंड में सिंकदर चैंपियंस ट्रॉफी सीज़न 3 नाकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें आज पहले चरण का तीसरा मुकाबला स्मार्ट बॉयज़ बनाम रॉयल क्लब के बीच खेला गया जिसमें रॉयल क्लब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में मात्र 63 रनों पर ही ढेर हो गई , जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्मार्ट बॉयज़ की टीम ने 4 ओवरों में ही 1 विकट के नुकसान पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया, इस तरह स्मार्ट बॉयज़ ने ये मुकाबला 9 विकटों से शानदार जीत हासिल कर अगले चरण में प्रवेश कर लिया, इस मैच के मैन ऑफ दि मैच रहे विवेक भदौरिया जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 03 ओवरों में मात्र 7 रन देकर 4 विकट लिए ,इस मैच के मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के ज़िला महासचिव जनाब हाजी सईद गौरी साहब व विशिष्ट अतिथि के रूप में रेड क्रेसेन्ट सोसाइटी से जनाब मो0 उमर खान रहे, मैच में अंपायरिंग हाजी रानू व सुहैल अहमद ने की , स्कोरिंग आलोक शर्मा व नुरुल हसन ने संयुक्त रूप से की और कमेंटरी का ज़िम्मा अमानत शफ़ीक़ ‘मुस्कान’ व जावेद ने संभाला मैच के दौरान खीरी स्पोर्टिंग क्लब के सभी सदस्य व मीडिया के जनाब चांद खान , शाहनवाज़ गौरी अय्यूब गौरी ,नवाज़ रिज़वी जैसे पत्रकार शामिल रहे और हज़ारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे |
18 total views