
कोटेदारों तक पहुंचाने वाले राशन की बदली रूट प्रक्रिया, जानिए अब गरीबों तक कैसे पहुंचेगा गेहूं-चावल
क्या आपको पता है कि गरीबों को बांटा जाने वाला राशन कैसे और कहां से आता है। आज हम आपको बताएंगे कि इसकी पूरी प्रक्रिया किया है, हालांकि पहले की प्रक्रिया में बदलाव हो गया है। गरीबों को बांटने से पहले कोटदारों तक पहुंचने वाला राशन अब नए तरीके से आएगा। इसके लिए एफसीआई के गोदामों से कोटेदारों को राशन पहुंचाने की व्यवस्था सिंगल स्टेज डिलीवरी सिस्टम बरेली मंडल में लागू करा दिया गया है। अब सीधे एफसीआई के गोदाम से कोटेदारों के पास खाद्यान बुधवार से पहुंचने लगा है। सिंगल स्टेज डिलीवरी व्यवस्था को कमिश्नर आर रमेश कुमार ने हरी झंडी देकर लागू कराया।
बुधवार की दोपहर 1:00 बजे परसाखेड़ा स्थित एफसीआई के गोदाम पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सिंगल स्टेज डिलीवरी के सभी ठेकेदारों और कोटेदारों को भी आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि कमिश्नर आर रमेश कुमार ने ट्रक को हरी झंडी दिखाई। डीएम मानवेंद्र सिंह, आरएफसी जोगेंदर सिंह, आरएमओ राममूर्ति, डीसी फ़ूड राजन गोयल, डीएसओ नीरज कुमार सिंह, डिप्टी आरएमओ सुनील भारती, आरएफसी प्रबन्धक रविन्द्र कुमार आदि ने पांच ट्रकों को हरी झंडी देकर रवाना कराया।
15 total views