
मायावती के माता के निधन पर बसपाईयो ने की शोकसभा
कौशाम्बी
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की माता रामरती के निधन पर बसपाईयों ने मंझनपुर के ओसा में स्थित जिला पार्टी कार्यालय में शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखते हुए दुख प्रकट किया । इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद बसपा नेताओं ने अपने अपने विचार रखे । कार्यक्रम में प्रयागराज मण्डल के मुख्य जोन क्वार्डिनेटर राजू गौतम , मुख्य सेक्टर प्रभारी महेंद्र गौतम , बसपा जिलाध्यक्ष सन्तोष गौतम , रमेश गौतम , आरडी सरोज , चायल प्रभारी अतुल द्विवेदी , मंझनपुर प्रभारी नीतू कनौजिया , शुकरुलाल निर्मल , देवेंद्र पटेल , घनश्याम गौतम , सुरेश गौतम , मोहनलाल मौर्य , सईद घोसी , चन्द्रबली चौधरी , दिलीप चौधरी , नन्हे पासी , बंशीलाल चौधरी , दयाराम पासी , डीपी मौर्य , कधई लाल गौतम , अम्बर , रामनरेश पसी , बच्चन पाल सहित दर्जनों बसपाई मौजूद रहे ।
12 total views