
सिराथू में दो दिवसीय दशहरा मेला सम्पन्न
सजावट के साथ निकाली गयी भव्यझाकियां देख मंत्रमुग्ध हुये दर्शक
कौशाम्बी
सिराथू कस्बे में आयोजित हो रहे दो दिवसीय दशहरे मेले के दूसरे दिन सोमवार को पूरा नगर सतरंगी लाइट व झालरों से जगमग हो उठा। भव्य सजावट के साथ निकाली गई मनमोहक झांकियों को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे रामलीला के मंचन में राम रावण युद्ध मे रावण वध का मंचन किया गया। नगर पंचायत सिराथू में देव उठनी एकादशी पर्व पर दो दिवसीय दशहरे मेले का आयोजन किया जाता है कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र केसरवानी ने बताया कि कई दशकों पहले परंपरा की शुरुआत जगतपाल गुप्ता ने की थी जिसके बाद प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। सोमवार को दूसरे दिन रात्रि मे कस्बे के धाता, मंझनपुर, ब्लांक व सैनी रोड को बेहतरीन लाइट व झालरों से सजाया गया था। जिसकी सतरंगी छटा से पूरा नगर जगमगा उठा । जिसे देखने के लिए क्षेत्र के आसपास के गांव के हजारों लोग पहुंचे । राधा कृष्ण, भगवान श्री राम ,हनुमानजी , मां काली सहित दर्जनों देवताओं की भव्य झांकियां बेहतर सजावट के साथ निकाली गई जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए । 10 दिवसीय आयोजित हो रही रामलीला में राम रावण युद्ध व रावण वध का मंचन किया गया और भरत मिलाप व राज्याभिषेक कार्यक्रम के बाद मेले व रामलीला का समापन हो गया ।
12 total views