
दबंग की दहशत से छोडा गांव इसके बाद भी कर रहे पीछा
एसपी से मिल पीडित कुनबे ने लगाई न्याय की फरियाद
कौशाम्बी
कोखराज के भीखमपुर गांव निवासिनी एक पीडित महिला सोमवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा को आप बीती सुनाई। दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी बहु का गांव के ही एक व्यक्ति से अवैध सम्बंध था। विरोध करने पर दबंग आए दिन मारपीट कर रहा था। उसके भय से पीडिता गांव छोडकर दूसरे जगह रहने को मजबूर हो गए। इसके बाद भी पिछले दिन दबंगों ने मारपीट किया। शिकायत के बाद भी चौकी व थाना पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
शिकायतकर्ता कलुइया पत्नी रामनाथ का आरोप है कि उसकी बहु का गांव के ही एक पूर्व प्रधान से अवैध सम्बंध था। जब उसका बेटा सुबेेेेेशचंद अपनी आंखों से देख लिया तो उसके साथ मारपीट किया गया। इतना ही नहीं दबंग पूर्व प्रधान पूरे परिवार को आए दिन मारपीट व गाली गलौज करता था। जिसके दहशत से पीडित लोग महगांव में रहने लगे। पिछले दिनों बहु के मायके वालों ने फिर मारपीट किया। इसकी जानकारी होने पर पूर्व प्रधान ने भी मारपीट किया। कोखराज पुलिस से शिकायत किया गया लेकिन कार्यवाही न होने से दबंगों के हौसले बुलंद हैं और वह लोग पुलिस से मिलकर उल्टा पीडितों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है।
15 total views