
फरियादी की दीनहीन दशा देखकर डीएम ने डीएसओ को दिए राशन कार्ड बनाने के निर्देश, की आर्थिक मदद
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी 17 नवंबर 2021 : बुधवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह कलेक्ट्रेट में स्थित अपने कार्यालय में जनता दर्शन कर रहे थे। तभी अचानक मोहल्ला गोटयाबाग के निवासी कन्हैयालाल कश्यप जो पैर से विकलांग हैं एवं उनके साथ आई उनकी पत्नी जो दोनों आंखों से नेत्रहीन है।
डीएम के समक्ष उपस्थित होकर पति-पत्नी ने राशन कार्ड बनवाए जाने का अनुरोध किया। डीएम ने फरियादी के जरूरी अभिलेखों लेकर अपने दफ्तर में ही छाया प्रतियां कराई। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह को बुलाकर फरियादी के राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। फरियादी की दीन हीन दशा देखकर डीएम ने अपना पर्स निकाला और उसको नकद आर्थिक मदद प्रदान की।
99 total views