
डीएम-सीडीओ पहुंचे मंडी, किसानों से लिया फीडबैक, खरीद की जानी प्रोग्रेस
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी 17 नवंबर 2021 : बुधवार को दोपहर करीब 2:45 बजे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल सिंह के साथ कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों से फीडबैक लेकर धान खरीद की प्रोग्रेस जानी।
डीएम ने सीडीओ के साथ मंडी के एक-एक क्रय केंद्र पर स्वयं जाकर किसानों से फीडबैक लिया। डीएम ने बेलवापुर के किसान कर्मवीर सिंह से बातचीत की। बातचीत के दौरान किसान ने बताया कि वह आज दो ट्राली धान बेचने हेतु लाया था। क्रय केंद्र प्रभारी को धान गुणवत्ता युक्त मिलने पर उसके धान की खरीद की जा रही है। डीएम के पूछने पर उसने बताया कि धान बेचने के दौरान ना तो उसे कोई असुविधा हुई ना ही उसे कोई सुविधा शुल्क देना पड़ा।
निरीक्षण के दौरान ग्राम मालपुर के किसान हरप्रीत सिंह अपने ट्रैक्टर पर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। डीएम ने किसान से बातचीत की। डीएम ने कहा कि मंडी के किसी भी सेंटर पर आप अपना धा बेच सकते हैं। जरूरी नहीं है कि इसी सेंटर पर प्रतीक्षा करें। किसान ने डीएम को बताया कि साहब आप सोशल मीडिया पर इतने एक्टिव हैं कि आधी से ज्यादा समस्याएं ऐसे ही निदान हो जाती है। फिलहाल उसे कोई समस्या नहीं है।
डीएम ने पीसीयू द्वितीय क्रय केंद्र पर पहुंचे। डीएम के पूछने पर क्रय केंद्र प्रभारी शंभू दयाल ने बताया कि अब तक क्रय केंद्र पर 68 किसानों से 4958 कुंटल धान की खरीद की। वही आज 03 किसानों से 216 कुंटल की खरीदा। निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र पर भीड़ ना होने के चलते डीएम ने अन्य क्रय केंद्र पर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे किसान हरप्रीत को बुलाकर इस सेंटर पर धान बेचने के लिए कहा। डीएम के कहने पर किसान ने वहां पर ट्राली लाकर अपने धान की तौल कराई। निरीक्षण के दौरान डीएम ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि खरीदे गए धान की फीडिग करते हुए आवंटित मिलों में नियमित प्रेषित किया जाए।
डीएम ने मंडी सचिव सुधांशु को निर्देश दिया कि वह भ्रमणशील रहकर यह सुनिश्चित करें कि जिन सेंटरों पर किसानों की भीड़ है, उन्हें मंडी में स्थापित अन्य सेंटरों पर सुगमता पूर्वक खरीद कराएं। वही मानक विहीन धान होने पर नीलामी प्रक्रिया के जरिए वाजिब मूल्य दिलवाए।
81 total views