
सीओ ने उपद्रवियों पर सिखाया क़ाबू पाना
लहरपुर सीतापुर
कोतवाली परिसर में दंगा नियंत्रण अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी यादुवेन्द्र यादव ने सभी पुलिसकर्मियों को दंगे और उपद्रवी भीड़ पर काबू पाने के गुर सिखाये। इस मौके पर उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सदैव चुस्त दुरुस्त रहने के निर्देश देते हुए कहा कि, किसी भी सूचना पर हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर ही मौके पर जाएं और सुरक्षा के सभी आवश्यक मानक अपनाएं। इस मौके पर उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को आंसू गैस छोड़ने, रबड़ की गोलियां चलाने मिर्ची बम चलाने और उपद्रवी भीड़ पर काबू पाने के तरीके सिखाये।
138 total views