धूमधाम से मनाया गया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन
गौरा
गौरा चौकी गोंडा सी एच सी बुक्कनपुर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन बभनजोत के सी एच सी बुक्कनपुर में बिंद्रा प्रसाद शुक्ला भूत पूर्व परमुख छपिया ब्लॉक के हॉस्पिटल में पहुंच गए मरीजों को फल वितरण कर जन्मदिन मनाया आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन पूरे प्रदेश में धूमधाम से मना रहे हैं आज वहीं पर छपिया ब्लाक के भूतपूर्व प्रमुख बिंद्रा शुक्ला ने बुक्कन पर सी एच सी में पहुंचकर मरीजों को फल वितरण कर और उपहार दिया और छपिया सीएससी में भी मरीजों को फल वितरण कर उपहार देकर मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया उन्होंने कहा जिस तरीके से परदेस में महंगाई के मार से जनता जूझ रही है आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उसका जवाब जरुर देगी अखिलेश यादव के नेतृत्व में हम लोग समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेंगे मौके पर मौजूद रहे फौजदार शुक्ला भूतपूर्व गन्ना सहकारी समिति मनकापुर के चेयरमैन, सगीर अहमद, कन्हैया सिंह बुक्कानपुर प्रधान, धीरू सिंह, अखिलेश पांडे, बबलू तिवारी प्रधान चकिया, मनीष तिवारी,अब्दुल अज़ीज़, बब्बू गल्ला वाले और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे
78 total views
It’s too bad to check your article late. I wonder what it would be if we met a little faster. I want to exchange a little more, but please visit my site majorsite and leave a message!!