
गौरा विधानसभा के राघवबस्ती में धूमधाम से मनाया गया सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्म दिवस
बभनजोत गोंडा।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक,पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन बहुत ही उत्साह व जोश के साथ मनाया। समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन 30 किलो का केक काटकर गौरा विधानसभा के राघवबस्ती में अब्दुल कलाम मलिक के आवास पर मनाया गया। इस शुभ अवसर पर गोष्ठी को धन्नजय पांडे, अरविंद यादव , मंजूर मलिक ने भी संबोधित किया । सपा नेता अब्दुल कलाम मलिक ने कहा कि जनता के प्रति प्रेम, किसानों के प्रति हर पल हर वक्त उनकी मदद के लिए आगे खड़े रहेगें। समाजवादी पार्टी ही सम्पूर्ण किसानों, मजदूरों, युवाओं, सैनिकों, गरीबों, व्यापारियों, महिलाओं आदि समस्त लोगों की आवाज है। अब्दुल हफीज मलिक ने कहा कि भारतीय राजनीति में पांच दशक से अनवरत रूप से विभिन्न पदों पर रहते हुए देश सेवा कर मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी की स्थापना की। केंद्र में रक्षा मंत्री रहते हुए भारतीय सैनिकों का हौसला बढ़ाया। नेता जी के जन्मदिवस के 30 किलो का केक काटकर व जरूरतमंदों, आगंतुको के बीज लगभग 300 किलो मिठाई बांटकर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर मंजूर मलिक, केदारनाथ पांडे, अरविंद यादव, मोहम्मद सलमान, मोहन यादव, आदित्य यादव, संजू पांडे, धनंजय पांडे, अरुण, हफीजुल अंसारी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
12 total views
Your writing is perfect and complete. totosite However, I think it will be more wonderful if your post includes additional topics that I am thinking of. I have a lot of posts on my site similar to your topic. Would you like to visit once?