
आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू घोंपकर हत्या की,गिरफ्तार
बभनजोत गोण्डा
जिले के खोड़ारे थानाक्षेत्र में एक खून के रिश्ते को कलंकित करने की घटना सामने आयी है।जिसमें आपसी कहासुनी के दौरान गुस्से में एक छोटे भाई ने गुस्से में अपने सगे बड़े भाई के ऊपर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला करके मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु मुख्यालय भेज दिया तथा कत्ल के आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक खोड़ारे थाना क्षेत्र के ग्राम कस्बाखास निवासी रब्बानी की रविवार की रात उसके छोटे भाई खुरशेद से विवाद हो गया।धीरे-धीरे कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गई।इस दौरान मृतक रब्बानी ने अपने छोटे भाई को चाकू लेकर दौड़ा लिया तभी रास्ते में निर्माणाधीन सड़क पर पड़ी पत्थर की गिट्टी में फंस कर वह गिर पड़ा।रब्बानी के गिरते ही छोटे भाई खुरशेद ने बड़े भाई के हाथ से चाकू छीनकर जब तक कोई कुछ समझता तब तक उसने रब्बानी के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।रब्बानी के चीखने की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई।इसी बीच इसकी सूचना ग्राम प्रधान के साथ पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगों को मदद से घायल रब्बानी को अस्पताल पहुंचाया , लेकिन वहां पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
153 total views
As I am looking at your writing, baccarat online I regret being unable to do outdoor activities due to Corona 19, and I miss my old daily life. If you also miss the daily life of those days, would you please visit my site once? My site is a site where I post about photos and daily life when I was free.