
कड़ा में खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न,विजेताओं को दिया गया मेडल व ट्राफी
कौशाम्बी
सांसद ट्रॉफी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कौशांबी विकास परिषद द्वारा लोकसभा कौशांबी में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन विकास खण्ड कड़ा के फसैय्या मैदान में 21नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित किया गया । विकास खण्ड कड़ा में लगभग 700 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता के आयोजन में क्रिकेट , कबड्डी ,वालीबाल , एथलीट 100 मीटर ,400 मीटर , व तीन हजार म मीटर पुरुष व महिला वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें पुरुष वर्ग क्रिकेट में शादीपुर क्रिकेट क्लब ने दारानगर क्रिकेट क्लब को हराकर ट्राफी जीती एवं कबड्डी में बालक वर्ग में खाचकीमई की टीम ने गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज दारानगर कि एमके क्लब को हराकर विजय हासिल की। वहीं बालिका वर्ग में भडेहरी की यूपीएस टीम ने धनपति देवी थुलगुला की टीम को पराजित कर विजय हासिल की। बालीबाल में बालक वर्ग में कडा की टीम मोलवीपुर उचरावा को पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया तथा दौड़ प्रतियोगिता के:- प्रथम विधा-100 मीटर में,
विजेता-कुलदीप सिंह
उपविजेता- संजय कुमार
द्वितीय उपविजेता-अमन कुमार द्वितीय विधा-400 मीटर में, विजेता-छोटेलाल उपविजेता-आकाश कुमार
द्वितीय उपविजेता -अनुज कुमार तृतीय रहे ।1500 मीटर में विजेता-चंद्र प्रकाश
उपविजेता-पंकज कुमार द्वितीय उपविजेता-अतुल कुमार रहे । चौथी विधा- 3000 मीटर में विजेता-हनुमत सिंह यादव
उपविजेता-अभिषेक पाल उपविजेता द्वितीय-कुलदीप
ने स्थान हासिल किया । प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल टीम में राजीव कुमार ,महेंद्र कुमार , आशीष , अरविंद , रामशंकर , सत्यम त्रिपाठी , खुशनूर , बी०डी० राणा ,कमला सोनकर रहें। शनिवार को समापन के उपरांत मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सिराथू विनय कुमार गुप्ता की उपस्थिति में खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह , सांसद प्रतिनिधि दिनेश सोनकर तथा विकासखड़ कड़ा की आयोजक टीम द्वारा विजेता , उपविजेता , द्वितीय विजेता को सांसद ट्राफी मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस दौरान दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
180 total views