
वीरापुर ग्राम सभा से प्रधान प्रियंका देवी ने ली प्रधान पद की शपथ
रिपोर्ट:- वहीदुउल्लाह चौधरी
मनकापुर/ गोंडा
छपिया ब्लॉक से जीत का परचम लहराने वाली प्रियंका देवी पत्नी अनिल वर्मा ने आज ग्राम वीरापुर के उच्च प्राथमिक विधालय में अपने समर्थको के साथ पहुंचीं | शपथ समारोह में उपस्तिथ ग्रामीणों को सम्बोधत करते हुए प्रधान प्रियंका देवी पत्नी अनिल वर्मॎ ने कहा जिसने हमें वोट दिया और जिसने नही दिया हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं तथा हम पूरे मन से सभी का सम्मान करते हैं| वीरापुर ग्राम सभा के पूरे गाँव के सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रख कर काम किया जायेगा| हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम अपने गाँव में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखे|जहां सफाई नही हो रही हो तो हमें तुरंत बताये सरकारी राशन की दूकान से सभी को राशन मिलना चाहिए जिसको न मिल रहा हो वो हमे बताये हम उस पर पूरा ध्यान देंगे|
204 total views