
नागपुर से देवास जा रही गाड़ी में इंदौर बायपास पर लगी आग: ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
लोकल इंदौर 29 नवम्बर। नागपुर से देवास जा रही एक आइशर में आज इंदौर बायपास पर आग लग गई। ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई,लेकिन गाड़ी में लाये जा रहे टैक्ट्रर पार्ट्स जल गए। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह लगभग 8 बजे हुआ है। आइशर नंबर एचआर 61 वी 9721 नागपुर से देवास आ रही थी। गाड़ी को चालक फिरोज पिता बशीर खान निवासी देवास ले जा रहा था। Indore : इंदौर में कल से शिवपुराण कथा सुनायेंगे “सीहोर वाले” पंडित प्रदीप मिश्रा चलती आइशर में लगी आग से ड्राइवर फिरोज बेखबर था। ओमेक्स सिटी वन के सामने पीछे से आ रहे ट्रक ड्राइवर ने आयशर को ओवरटेक कर आग लगने की बात बताई। जिसके बाद फिरोज चलती हुई गाड़ी नीचे कूदा। हालांकि उसकी इस कोशिश में वह मामूली रूप से झुलसा है। आग की वजह से आइशर और उसमें रखे ट्रैक्टर पार्ट्स जल गए। दमकल विभाग को सूचना मिली तो मौके पर पहुंच कर आग बुझाई।
12 total views