
खेल से मानसिक शारीरिक और मनोवैज्ञानिक विकास होता है :रणजीत
लहरपुर सीतापुर
ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिंगुरापुर में आयोजित की गई जिसमें संकुल स्तर से विजय टीमों ने प्रतिभाग किया । खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार ने खेल प्रतियोगिता मे विजयी छात्रों को पुरस्कार देते हुए उपस्थित शिक्षकों अभिभावकों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी जीवन में आने वाली चुनौतियों का बेहतर तरीके से सामना करने की क्षमता रखता है और अनुशासन को अपने व्यवहारिक जीवन में आत्मसात करता है सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं हर व्यक्ति को अपनी रुचि का खेल अवश्य खेलना चाहिए इससे उसे मानसिक शारीरिक और मनोवैज्ञानिक बहुत से विकास होंगे । ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य कहां विद्यालय में उपलब्ध खेल सामग्री का बच्चों को उपयोग करने के अवसर प्रदान किया जाए इससे छात्रों की उपस्थित और शैक्षिक गुणवत्ता भी बढ़ेगी । केआरपी अनवर अली ने अभिभावकों और खिलाड़ियों का स्वागत किया मुशीर खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर प्राथमिक और जूनियर स्तर एवं बालक बालक बालिका वर्ग की अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई विजई छात्रों और टीमों को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए चिन्हित किया गया इस अवसर पर शिक्षक विजेंद्र पांडे अनुज अमित संदीप कुमार अनुपम राही निधि त्रिवेंद्रम चौधरी आशीष कुमार और विद्यान ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।
183 total views