
सुजातपुर बम्हरौली में राजस्वकर्मियों ने की नापजोख
कौशाम्बी
सुजातपुर बम्हरौली में बन रहे आरओबी में आ रही समस्याओं को देखकर
गुरुवार को मौके पर पहुंची राजस्वकर्मियों व पीडब्ल्यूडी के जेई की संयुक्त टीम ने अधिग्रहीत जमीन को खाली कराने के लिए नापजोख किया । राजस्व टीम में लेखपाल दिलीप कुमार, कानूनगो अंसार अहमद व नसीम अहमद तथा पीडब्ल्यूडी के जेई आरएन यादव ने नाप करते हुए बताया कि मध्य भाग से 9 मीटर दोनों तरफ लिया जा रहा है । जिसमें पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बने निर्माण पर कोई मुआवजा नहीं तय किया जाएगा उसके अतिरिक्त जो जमीन या मकान लिया जाएगा उसका मुआवजा दिया जाएगा ।
63 total views