
डंपर की टक्कर से बालक जख्मी ,युवक की मौके पर मौत
कौशाम्बी ।
सदर कोतवाली क्षेत्र के समदा चौराहे के नजदीक भरवारी की तरफ से आ रही डंपर 6 वर्षीय बालक को मारी टक्कर हादसा देख डंपर पकड़ने गए बाइक सवार को डंपर चालक ने कुचला बाइक सवार की मौके पर ही हुई मौत । ग्रामीणों ने डंपर चालक को पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भर्ती करा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गौरा निवासी कृष्ण कुमार पुत्र कल्लू 8 वर्ष को भरवारी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दिया जिससे बालक जख्मी हो गया हादसा देख गांव के ही धीरजचन्द्र पुत्र चंद्रपाल 28 वर्ष अपनी बुलेट से डंपर का पीछा करते हुए ओसा पेट्रोल पंप के पास डंपर को रोकने का प्रयास किया लेकिन डंपर चालक ने धीरचन्द्र के ऊपर डंपर चढ़ा दिया जिससे धीरचन्द्र की मौके पर मौत हो गई।
जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दिया डंपर धू-धू करके जलने लगी मामले की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा सहित पुलिस के आलाधिकारी व कई थानों की फोर्स मौके पर पहुच कर लोगों को समझाया बुझा घायल को जिला अस्पताल भेजवाया वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज डंपर चालक के विरुद्ध कार्यवाही में जुट गयी है ।
इधर मृतक मृतक के घरवालों की रो-रो कर के बुरा हाल है।
30 total views