
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पत्रकारों पर अध्यापको से पैसा लेने का लगाया आरोप
सिद्धार्थ नगर
सिद्धार्थ बेसिक शिक्षा अधिकारी पत्रकारो को दलाल समझ रहे है। जबकि जो काम शिक्षा अधिकारियों को करना चाहिए व वह काम पत्रकार जो पूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं और देश के चौथा स्तंभ है वही बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर इनको विद्यालय पर जाकर अवैध रूप से पैसा लेने का आरोप लगा रहे हैं ग्राम पंचायत भवारी के अवध 24 न्यूज़ रिपोर्टर बांसी तहसील संवाददाता रितिक श्रीवास्तव जो ग्राम पंचायत भवारी का निवासी है और किसी कारणवश शनिवार दिनांक 2711 2021 को ग्राम पंचायत भवारी टोला आजमगढ़ गए थे और वहां प्राथमिक विद्यालय भी है जो कि रितिक श्रीवास्तव रिपोर्टर अवध 24 न्यूज़ संवाददाता तहसील बांसी प्राथमिक विद्यालय अजमागढ़ में भी गए और वहां पूरे 5 अध्यापक नियुक्त हैं।
जिनमें मोनिका यादव प्रधानाचार्य हैं और बाकी 4 महिला स्टाफ सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त दिनांक 27 11 2021 को रितिक श्रीवास्तव स्कूल पहुंचे तो वहां केवल 4 स्टॉप मिले और एक स्टाफ अनुपस्थित मिले जिनके बारे में एस डी आई बासीसे बात की तो कहे कि हम बाहर हैं बाद में बात करेंगे हमने उनसे कहा सर यहां 5 स्टाफ नियुक्त हैं उन्होंने कहा हां हमने कहा सर एक स्टाफ नहीं है उन्होंने कहा हम अभी तीन-चार दिन पहले गए थे सारे स्टाफ मौजूद थे लेकिन हम कई बार गए पूरा स्टाफ कभी मौजूद नहीं मिले और इनका टाइम आने का कोई टाइम नहीं होता उस दिन सारा स्टाफ से हम पूछे कि सारे लोग टाइम से आते हैं सारे लोग कहने लगे हैं हम लोग 9:00 बजे स्कूल पहुंच जाते हैं लेकिन एक दिन एक दिन मीडिया गई थी जो 9:00 बज कर 21 मिनट पर कुर्सी खाली मिली थी बच्चों से पूछा गया तो बच्चे कहे मैडम यह 9:30 बजे आती हैं गए थे इसी बात को लेकर रितिक श्रीवास्तव सोमवार दिनांक 29 11 2021 को बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात किए तो बेसिक शिक्षा अधिकारी बोले आप कौन होते हो आपके बच्चे पढ़ते हैं वहां आप ए यस डी आई हो आप कौन हो स्कूल चेक करने वाले रितिक श्रीवास्तव बीएसए से कहां हम पत्रकार हैं हम स्वतंत्र हैं हम कहीं भी आ जा सकते हैं हमारा जो काम है हम ही करते हैं बीएसए महोदय ने कहा उसको चेक करने नहीं जाते हो आप अध्यापकों से पैसा वसूलने जाते हो आप लोगों के एक धंधा बना रखे हो आप लोगों की बहुत शिकायत आ रही है यही कहकर बीएसए महोदय फोन काट दिए दोबारा फोन हम लगाएं फोन नहीं उठाए जिसका ऑडियो रिकॉर्ड हो गए इसमें पत्रकारों का अवहेलना की गई है ऑडियो वायरल होते ही पत्रकारों में काफी रोष उत्पन्न हो गया और वह कलेक्ट्रेट परिसर में लिखित रूप से विज्ञप्ति देने पहुंचे एडीएम सिद्धार्थनगर के द्वारा या आश्वासन दिया गया कि 24 घंटे में कार्यवाही की जाएगी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई दूसरे दिन पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में पुनः धरना प्रदर्शन किया गया जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जांच करने के आदेश दिए और 24 घंटे के भीतर कार्यवाही करने का आश्वासन भी पुणे दिया गया जिससे धरना खत्म हुआ अब देखना यह है योगी सरकार में पत्रकारों की अवहेलना कब तक की जाती है पत्रकारों ने यह विचार किया है कि यदि कारवाही नहीं हुई तो आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।