
गंगा घाट का जलस्तर बढ़ने से पानी में फंसे लोगो की थाना प्रभारी ने बचाई जान
मंडावर।
क्षेत्र के गांव मीरापुर खादर के गंगा घाट का मामला है जहाँ पर शुक्रवार की शाम से पानी का जल स्थर बढ़ गया था इसी को देखते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार जी ने गंगा किनारे अलर्ट जारी किया था की कोई भी किसान गंगा के पार ना जाए। लेकिन कुछ किसान अपनी फसल की चिंता की करते हुए रखवाली करने के लिए खेत पर ही रात्रि के समय रुक जाते है। लेकिन उन्हें यह खबर नहीं थी की पानी इतना जल स्तर बढ़ सकता है की जो उनकी जान आफत में आ जाये।जब उन लोगो की झोपड़ी पानी में डूबने लगी तो उन्होंने ने अपने घर वालों को सुचना दी घर वालों के सूचना मिलते ही घर वाले के होश उड़ गए।ज़ब इसकी सूचना थाना मंडावर को दी गई तो थाना प्रभारी मनोज कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मोके पर पहुंचे और डायल 112 भी व हल्का लेखपाल प्रीतम सिंह भी मोके पर पहुंच गए और ग्राम वासियो से गंगा के उस पार फसे लोगो के बारे में जानकारी ली।
तो बताया गया की खेतो पर मीरापुर निवासी कलीराम,चेतन कुमार,दयालवाला निवासी समिया सिंह,जोगेंद्र कुमार, व महेंद्र सिंह अपनी झोपड़ी के ऊपर चढ़े बैठे है।तो थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मुरादाबाद बाढ़ राहत दल की गाड़ी को सूचना दी। सूचना मिलते ही वह भी मोके पर पहुंचे और अपनी बोट लेकर गंगा जी में उतर कर उपरोक्त पांचो लोगो वह उनके एक पालतू कुत्ते को भी अपनी बोट में बिठाकर जान बचाकर लेकर आये।
और उनके परिवार वालों को सौंपा जिससे परिवार वालों में ख़ुशी का माहौल बन गया।वहीं थाना प्रभारी ने सभी गांव वालों को हिदायत दी की अब को भी किसान या मजदूर गंगा का जल स्थर कम होने तक गंगा के उस पर नहीं जाएगा
177 total views