
हाई बोल्टेज विद्दुत लाइन के चपेट में आने से लाइन मैन की दर्दनाक मौत।
उतरौला, बलरामपुर
थाना कोतवाली उतरौला अन्तर्गत विद्दुत उपकेंद्र उतरौला पर तैनात संविदा कर्मी लाइन मैन फते मोहम्मद पुत्र मीरु उम्र 45 वर्ष विद्दुत लाइन तार जोड़ते समय अचानक हाई वोल्टेज विजली आने से लाइन मैन की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार फते मोहम्मद लाइन मैन गेंडास बुजर्ग छेत्र में विद्दुत लाइन बनाने के लिए गए खम्भे पर चढ़ा तथा सीड डाउन लेकर लाइन ठीक कर रहे थे उसी समय अचानक विद्दुत सप्लाई आ जाने से लाइन मैन विद्दुत चपेट में आ गया जिससे लाइन मैन की मौके पर मौत हो गई उधर एक्सियन विद्दुत मनोज कुमार से इस सम्बंध बात किया गया तो उन्होंने बताया बताया कि एक लाइन की सीड डाउन ले रखा था दूसरी लाइन का सीड नही था जिससे लाइन मैन विद्दुत चपेट में आ गया तथा लाइन मैन की लापरवाही से मौत हुई है
15 total views