
रायबरेली
लो भैया इनसे मिलो रायबरेली की सदर विधायिका अदिति सैनी ( सिंह)
सुनिए इनकी शिष्टाचार भरी बातें।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए अभी 2 दिन भी नहीं हुए कि सदर विधायिका अदिति सैनी (सिंह) आ गई अपने ट्रेलर में ।।
सपा नेता आरपी यादव की मीटिंग को लेकर प्रधान विनय यादव पर झुझलायी अदिति सिंह।।
क्या सदर विधायिका अदिति सैनी (सिंह) को शायद अब नहीं है वोट की जरूरत।।
अदिति सैनी (सिंह )ने अपने बिगड़े बोल में प्रधान विनय यादव से कहा आपके वोट मांगने से होगा भी क्या????
सदर विधायक अदिति सैनी( सिंह) व ग्राम प्रधान विनय यादव में हुई जमकर तीखी नोकझोंक ।।
तीखी नोकझोंक का ऑडियो हुआ वायरल।
ग्राम प्रधान विनय यादव ने दो टूक शब्दों में कहा कि मैं भाजपा के लिए वोट नहीं मांग सकता क्योंकि मैं समाजवादी विचारधारा का हूं।
जब अदिति सैनी(सिंह) ने कहा तुम प्रधान ही हो अहसान फरामोश सड़क छाप है तो प्रधान विनय यादव ने कहा आप भी एक विधायिका हो आपका मेरे ऊपर कोई एहसान नहीं है ।
जब अदिति सैनी (सिंह) ने कहा की मेरे पिता का तुम्हारे ऊपर एहसान है तो प्रधान विनय यादव बेला बेला ने कहा कि तुम मेरा पैसा मार कर बैठी हो। तब सदर विधायक का अदिति सिंह ने कहा मैंने अपना पैसा लिया है इसके पुनः बाद बेला बेला प्रधान विनय यादव ने कहा इसका मतलब कि पिता ने दिया और बेटी ने ले लिया।
72 total views