
जनपद में धूमधाम से मनाया गया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस
बलरामपुर
जनपद में धूमधाम से मनाया गया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस। जिलाधिकारी श्रुति के दिशा-निर्देश पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 07 दिसम्बर, 2021 को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के कर्मचारी भानु प्रताप गुप्त, राम अवध सिंह, अमित ओझा एवं शिव शंकर के साथ दान पात्र लेकर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर उप जिलाधिकारी, सहायक कोषाधिकारी, सहायक चकबन्दी अधिकारी सहित विभिन्न विभागांे के अधिकारियों/कर्मचारियों को सशस्त्र सेना झण्डा (टोकेन फ्लैग) लगाकर धन दान पात्र में एकत्र कराया गया।
जिलाधिकारी श्रुति ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस से पूर्व विभिन्न विभागों को लक्ष्य निर्धारित कर एक संदेश पत्र के साथ सशस्त्र सेना टोकन फ्लैग, वाहन स्टीकर एवं अन्य सामग्री भेजकर निर्देशित कर दिया गया है कि 07 दिसम्बर को प्रतीक झण्डे को लगाकर अधिक से अधिक धनराशि सहयोग के रूप में एकत्र कर हमारे देश के शहीद सैनिकों के आश्रितों, भूतपूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों तथा उनके परिवार के कल्याणार्थ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कायार्लय, बलरामपुर को चेक /ड्राफ्ट के रूप में प्रेषित करें, ताकि एकत्र सभी धनराशि को उक्त प्रयोजनार्थ भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि गणमान्य व्यक्तियों, उद्योगपतियों एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से भी इस अवसर पर धन एकत्र कर जमा कराने की अपेक्षा की गयी है।
120 total views
1 thought on “जनपद में धूमधाम से मनाया गया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस”