
ओवर लोड़ ट्रक पलटने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत एक घायल
शाहजहांपुर
आज उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक ओवरलोड गन्ना से भरा ट्रक विद्युत लाइन में फस कर पलट गया हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है तो वही ट्रक चालक घायल हो गया है
दरसल पूरी घटना थाना मिर्जापुर क्षेत्र के शमशाबाद जलालाबाद स्टेट हाईवे पर पृथ्वीपुर गांव की है जहां ढाई गांव की तरफ से गन्ना से भरा एक ओवरलोड ट्रक एक विद्युत लाइन में फंस गया जिसके चलते ट्रक सड़क पर ही पलट गया हादसे के वक्त पृथ्वीपुर गांव निवासी रामकली पत्नी फूल सिंह सोमवती पत्नी सुरेश वहां से गुजर रही थी जो लौटे हुए ट्रक में दब गई आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा जहां दो महिलाओं ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया तो वही ट्रक चालक के मामूली चोटें आने पर उसे प्राथमिक उपचार दिया गया
पुलिस ने मृत दोनों महिलाओं के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है
141 total views
1 thought on “ओवर लोड़ ट्रक पलटने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत एक घायल”