
पीएम की जनसभा स्थल का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
शाहजहांपुर
चुनावी सरगर्मियां के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा एवं शिलान्यास कार्यक्रम का जायजा लेने शाहजहांपुर पहुंचे। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर 3:00 पर रोजा रेलवे ग्राउंड पर बनाए गए हेलीपैड पर उतरा जहां ग्राउंड में बनाए गए पंडाल में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं व संगठन से जुड़े लोगों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें अधिकारी गण भी उपस्थित रहे इसके बाद योगी आदित्यनाथ मैदान का जायजा लेने निकले उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इसके बाद मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने 18 दिसंबर को शहीदों की नगरी शाहजहांपुर पहुंचेंगे। योगी ने कहा कि 600 किलोमीटर लंबे और 6 लेन वाले गंगा एक्सप्रेसवे को मेरठ से प्रयागराज तक 12 जिलों से होकर निकाला जाएगा जिस पर लगभग 36000 करोड रुपए का खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे पर हवाई पट्टी सहित आधुनिक तकनीक से हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की जाएगी।
72 total views