
मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना कल्याण योजनान्तर्गत विभिन्न तहसीलो में 28 मृतक के आश्रितो को
सहायता राशि हेतु समिति द्वारा की गयी संस्तुति
मिर्जापुर
08 दिसम्बर 2021- जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री दुघर्टना कल्याण योजना के अन्तर्गत प्राप्त कुल 41 आवेदन पत्रो में से विभिन्न तहसीलो के 28 आवेदन पत्रो को समिति के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। योजना के परीक्षण हेतु शासन द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व सदस्य/संयोजक, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, चुनार, लालगंज एवं मड़िहान को सदस्य नामित किया गया हैं। आज समिति के समक्ष तहसील चुनार से प्राप्त 28 प्रार्थना पत्रो में से 19, तहसील मडिहान से प्राप्त 04 में से 04, तहसील लालगंज से प्राप्त 06 में से 03 एवं तहसील सदर से प्राप्त 03 में से 02 की स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में उप जिलाधिकारी चुनार श्री नीरज सिंह पटेल, मड़िहान श्री सिद्धार्थ यादव, लालगंज श्री विजय नरायन सिंह, तहसीलदार सदर श्री फूलचन्द उपस्थित हैं।
18 total views