
ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की भिड़ंत से बाईक सवार की हुई मौत
मोहम्मदी खीरी तेज रफ्तार वाहन ने ली बाइक सवार की जान।ट्रैक्टर बाइक की जोरदार भिड़ंत स्थानीय लोगों ने उसे निजी वाहन से सी एच् सी अस्पताल ले जाया गया बाइक सवार की मौके पर मौत कस्वा प्रभारी राजेश यादव समेत पुलिस बल मौके पर ट्रैक्टर ट्राली छोड़ कर चालक भाग निकला।ट्रैक्टर ट्राली ईटो से भरा था अगर ट्राली पे रिफ्लेक्टर लगा होता तो बच सकती थी किसी की जान पुलिस ने ट्रैक्टर- ट्राली व शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मोहम्मदी थाना के ग्राम ईटा रोड़ा निवासी रक्षपाल सिंह (28) बाइक सबार पुवायां से अपनी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बन्द कर के अपने घर आ रहा था रास्ते मे एक्सीडेंट हो गया दुर्घटना में रक्षपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर मौके पर छोड़ कर चालक भाग निकला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।
417 total views
1 thought on “ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की भिड़ंत से बाईक सवार की हुई मौत”