
पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर को बांटा गया परिचय पत्र
उरुवा गोरखपुर
गुरुवार को विकास खंड उरुवा के सभागार में पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर का परिचय पत्र बांटा गया। जिनसे 1 जनवरी से ग्राम पंचायत भवन पर सेवा ली जाएगी। परिचय पत्र वितरण के दौरान जूही दुबे, गरिमा, श्वेता गिरी, अनुराधा, अवंतिका त्रिपाठी, सहित कुल 90 लोगों को परिचय पत्र बांटा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के डॉक्युमेंट्स जिला संयोजक व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाशंकर दुबे उर्फ जुगुनू दुबे ने कहा कि पंचायत सहायकों के नियुक्ति से ग्राम पंचायत स्तर पर ही बहुत से कार्य किये जा सकेंगे। जिससे लोगों को हर कार्यों के लिए ब्लॉक के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। और कुछ कार्यों के लिए जनसेवा केंद्रों पर अधिक पैसे देने पड़ते हैं। जबकि पंचायत स्तर पर कार्य करवाने पर आर्थिक लाभ भी मिलेगा।
इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी उरुवा रघुनाथ सिंह, एडीओ पंचायत उरुवा रमेश सिंह, सोनू गोस्वामी, शंभू पाठक, संजय पांडे, आनंद ओझा, सहित आदि लोग उपस्थित थे।
471 total views
3 thoughts on “पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर को बांटा गया परिचय पत्र”