
भारत मां के सच्चे सपूत थे देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत
भाटपार रानी( देवरिया)
उपनगर के रतसिया मोड़ स्थित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सभाकुवंर कुशवाहा के आवास पर शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारतीय सेना के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत एवं उनके सहयोगियों के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।शोक सभा संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने कहा कि बिपिन रावत के रूप में हमने मां भारती का एक सच्चा सपूत खो दिया है। जिसकी भरपाई करना असंभव है। स्वर्गीय रावत मां भारती के सेवा में निरंतर लगे रहते थे। भाजपा नेता सभाकुवंर कुशवाहा ने कहा कि बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हमने बिपिन रावत के रूप में सेना एक जांबाज अधिकारी खो दिया। सर्जिकल स्ट्राइक करके बिपिन रावत ने पड़ोसी राष्ट्र को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया गया था। दो मिनट मौन रहकर मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। यहां प्रमुख रूप से रवि प्रकाश सिंह कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह टुनटुन, सुरेश तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, सुरजन शाह, लाल बाबू यादव, चंदन मद्धेशिया, राजेश गुप्ता, हनुमान जयसवाल, लक्ष्मण वर्मा, रितिक गुप्ता, अमरेंद्र मौर्या, नितिन श्रीवास्तव, संदीप कुशवाहा, बाबूलाल कुशवाहा, भगवान प्रसाद, गोलू कुमार उपस्थित थे।
234 total views
This was the fourth article that was related to this topic and it was the most clear to me. Liked it. blog: <a https://acmarket.net.br/