
सत्रह माह 4 दिन के कार्यकाल में सबका दिल जीतकर आज चले गए अरुण तिवारी
लम्बे कार्यकाल होने के बाद भी निरविवाद बेदाग छवि के साथ झाँसी हुआ स्थानांतरण
नम आँखों से क्षेत्र वासियो ने की भावविभानी विदाई,स्टाफ के भी छलके आँसू
कुठौंद(जालौन)
आज थाना के थाना अध्यक्ष अरुण तिवारी के ट्रांसफर की भनक जैसे ही क्षेत्रवासियों को लगी तो सुबह से ही थाने में सभ्रांत ब्यक्तियों और ब्यापारियों के साथ क्षेत्रीय लोग आगये उनके करीबी आंखों में आँशू लिये उनके ट्रांसफर पर कड़ी वेदना प्रकट की और साथ विदाई के भब्य कार्यक्रम का निर्णय लिया जिसके साथ समाज सेवी जयपाल सिंह ,जिलापंचायत सदस्य रामू दुबे,के साथ क्षेत्र के लोगो ने भब्य विदाई कार्यक्रम कराया । क्षेत्रीय लोगो ने कहा कि हमारे जनप्रिय थाना अध्यक्ष अरुण तिवारी जी का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा उन्होंने कुठौंद थाना को लम्बे समय तक निर विवाद होकर चलाया आर आज बेदाग छवि रही जो साबित करता है ।कि श्री अरुण तिवारी एक अच्छे ब्यक्तित्व के धनी व्यक्तित्व है। मैं ईश्वर से कामना करता हूं।
अरुण तिवारी जी एक स्वभाव के व्यक्ति रहे। सभी पत्रकारों ने कहा कि थाना अध्यक्ष अरुण तिवारी जी से क्षेत्रीय पत्रकारों को जो सम्मान मिला उसे कभी भुलाया नही जा सकता ट्रांसफर एक सरकारी प्रकिरिया है। जो सभ के साथ होती है। लेकिन जो जगह दिलो में अरुण तिवारी जी ने बनाई है ।उसे कभी भुलाया नही जा सकता ।आज भारी भरकम भीड़ की जो कि क्षेत्र के सभ्रांत लोगो की उपस्थित साबित करती है । तिवारी जी की लोकप्रियता कितनी है आज हम कामना करते है ।तिवारी जी ने अपना अच्छा कार्यकाल इसी तरह हर जगह करते रहे।
438 total views
3 thoughts on “सत्रह माह 4 दिन के कार्यकाल में सबका दिल जीतकर आज चले गए अरुण तिवारी”