
प्रत्येक ब्लाक से 5-5 कुपोषित बच्चों को एनआरसी सेंटर भेजा जाए – डीएम
औरैया
गुरुवार को विकास भवन के सभागार में जिला स्वास्थ्य एवं पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने निर्देश दिए कि कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति जिन ब्लाक क्षेत्रों में ठीक नहीं हैं, वहां आशा, आंगनवाड़ी के सहयोग से लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण की प्रगति में भी सुधार किया जाए। न्यू बोर्न चाइल्ड की ट्रैकिंग के लिए आशाओं के माध्यम से विजिट कराया जाए। समीक्षा बैठक के दौरान डीएम सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आशाओं का रोल अतिमहत्वपूर्ण है, आशाओं द्वारा सौंपे दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य कार्यक्रमों में तेजी लाई जाए। संस्थागत प्रसव की प्रगति में सुधार किया जाए, साथ ही मातृ मृत्यु में कमी लाने हेतु बेहतर प्रयास किए जाएं। गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं को चिन्हांकन कर समय से टीकाकरण किया जाए। सभी ब्लाकों से पांच पांच अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में रेफर किया जाए। सुपरवाइजर बच्चों को लेकर एनआरसी जाएं नहीं तो इस काम में लापरवाही बरतने वाले सुपरवाइजर का वेतन रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केवल कुपोषित बच्चों को एनआरसी पर ले जाया जाए। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, अतिकुपोषित बच्चों को वितरित होने वाले राशन की नियमित रूप से मॉनीटरिंग होनी चाहिए। कुपोषित बच्चों के खाने पीने पर माताएं ध्यान देंगी तो बच्चे स्वस्थ रहेंगे और कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी आएगी। दवाइयों की आवश्यकता अपने आप कम हो जाएगी उन्होंने कहा कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने सेंटर पर सही रिपोर्ट दर्ज कराएं उनका क्रॉस चेक भी कराते रहें। लाल पीली श्रेणी के बच्चों के अलावा भी और बच्चों पर भी नजर रखी जाये। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी. परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
12 total views