
एलएसए में एक्सट्रा तेज़ सिलेण्डर का हुआ आगाज़
इटावा
इण्डियन ऑयल कारपोरेशन आगरा एरिया ऑफिस के अन्तर्गत इटावा एलएसए में एक्सट्रा तेज़ सिलेण्डर का हुआ आगाज़ इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवम स्टेट हैड यूपीएसओ-2 श्री राज दुबे जी, सीजीएम एलपीजी यूपीएसओ-2 श्री पंकज कुमार जी, एवम प्लान्ट मैनेजर श्री ब्रजेश चौधरी जी की गरिमामयी उपस्थिति में इण्डेन बॉटलिंग प्लान्ट इटावा में किया गया उदघाटन,
इस अवसर पर ईडी सर ने बताया कि
इण्डेन का नया उत्पाद एक्स्ट्रा तेज एलपीजी सिलेण्डर का मूल्यांकन प्रयोगशालाओं में किया गया है एवम एक्सट्रा तेज़ सिलेण्डर के अभूतपूर्व फ़ायदे पाये गये, जो कि मुख्यता विभिन्न ग्राहक साइटों पर एलपीजी की खपत में न्यूनतम पाँच प्रतिसत से सात प्रतिसत की बचत करता हैं, एवम प्रेशर कुकिंग करते समय खाना पकाने के समय में न्यूनतम चौदह प्रतिसत की कमी होती हैं, एवम लौ तापमान में पैसठ डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखने को मिलती हैं.!
इस अवसर पर डीजीएम सर श्री श्यामलदेवनाथ जी एवम सीनियर सेल्स ऑफिसर इटावा एलएसए श्री अंशुल मीना जी ने इटावा एलएसए मार्केट के वितरक बंधुओं एवम सीएससी वैली के संचालकों के साथ बैठक कर विस्तार से एक्सट्रा तेज़ पर चर्चा की एवं हौसलाअफजाई करते हुये प्रश्नोत्तर किये एवम पुरुस्कृत कर सम्मानित भी किया.!
इस अवसर पर श्री तरनपाल, श्री सन्तोष, श्री अजीत मिश्रा, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री सन्दीप पोरवाल, श्री शिशुपाल जी, श्री वरुण पाण्डेय, श्री अवनीश यादव, श्री अभिषेक मिश्रा जी कुदरकोट आदि गड़मान्य वितरक बंधु मौजूद रहे.!
15 total views