
सी डी एस विपिन रावत सहित श्रद्धांजलि
बाराबंकी
तुमने दिया देश को जीवन,देश तुम्हें क्या देगा।अपनी आग तेज करने को,नाम तुम्हारा लेगा।
जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी द्वारा दोपहर 1.30बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, श्रद्धांजलि सभा बार के हाल में उपस्थित सम्मानित विद्वान अधिवक्ताओं के मध्य दी गयी। अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा।वहीं अधिवक्ता पी.एस. मिश्र जी द्वारा लखपेड़ाबाग में आयोजित की गयी।पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा ने कहा जी ने कहा अत्यन्त दुःखद घटना है।
राष्टृ को अपूर्णनीय क्षति हुई है।
तमिलनाण्डू के कुन्नुर में भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है,जिसमे सी0 डी0 एस0विपिन रावत दिव्य व्यक्तित्व,सर्जिकल स्ट्राइक,एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन ऑल आउट, कश्मीर जैसे बड़े मिशन को अंजाम देने वाले(राष्ट्रीय व्यक्तित्व) रहे है
राष्ट्र आपका ऋणी रहेगा।
सी0डी0 एस0की धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी की सहित 13 अति विशिष्ट की मौत की हुई।ईश्वर से प्रार्थना है कि राष्ट्रीय दुःख में सभी नागरिकों को अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
चीन जैसे शक्तिशाली राष्ट्र की चुरे हिलाने वाले संबैधानिक राष्ट्रीय व्यक्तित्व को सम्पूर्ण राष्ट्र नमन कर रहा है।अतैव इस दुःख की घड़ी में जिला बार एसोसिएशन एवं अधिवक्ता समाज भी राष्ट्र के साथ है। अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह वर्मा जी,महामंत्री नरेश सिंह जी,विनय तिवारी जी,जयराम चौरसिया,पवन मिश्र,आसू शुक्ल जी सहित सैकड़ों सम्मानित विद्वान अधिवक्ताओं ने नम आंखों से विपिन साहब सहित मृतकों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
78 total views