
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
इटावा
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कपड़े और जूते पर जीएसटी की दरें 5प्रतिशत से लेकर 12 प्रतिशत तक जीएसटी बढ़ने की घोषणा पर केंद्रीय वित्त मंत्री भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कितने मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा व्यापारियों को आश्वासन दिया गया था कि जीएसटी की कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी उसके बावजूद जीएसटी काउंसिल द्वारा 1 जनवरी 2022 से कपड़ा रेडीमेड होजरी एवं जूते पर जीएसटी की दर 5ः से बढ़ाकर 12ः की जा रही है साथ ही प्रस्तावित है कि गत 31 दिसंबर 2021 को व्यापारी की दुकान पर जो भी स्टॉक होगा उस पर 7 प्रतिशत अधिक टैक्स व्यापारी को देना पड़ेगा जिसका सीधा सीधा असर व्यापारी के ऊपर आएगा और व्यापारी को अपनी जेब से भुगतान करना पड़ेगा सरकार के इस निर्णय का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कड़ा विरोध करता है।
चौहान ने आगे कहा कि गांव देहात एवं छोटे शहरों में 1000 की रेंज से कम के कपड़े एवं जूतों के उपभोक्ता मध्यम वर्ग में गरीब परिवार के लोग हैं जिनकी संख्या लगभग 70 से 80 प्रतिशत होती है इस महंगाई का सीधा सीधा असर उनके कंधों पर पड़ेगा इसलिए इस जीएसटी की बढ़ी दर को वापस किया जाना आवश्यक है।सरकार से मांग है कि वह अपना व्यापारी विरोधी कदम वापस ले
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि के प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एके शर्मा प्रदेश मंत्री नवीन यादव प्रदेश मंत्री विशाल गुप्ता जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीके वर्मा जिला कोषाध्यक्ष नरेश चंद्र यादव जिला मीडिया प्रभारी ओम रतन कश्यप नगर अध्यक्ष आलोक दीक्षित जिला उपाध्यक्ष गोरखनाथ वर्मा युवा जिला अध्यक्ष लतीफ खान मंसूरी युवा महामंत्री रिंकू यादव जिला युवा कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल महिला अध्यक्ष गुड्डी वाजपेई बसरेहर अध्यक्ष अशोक कुमार पोरवाल युवा अध्यक्ष अनिल भदौरिया युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता युवा अध्यक्ष बसरेहर रजत पोरवाल अमित पोरवाल कामिल कुरेशी अजीत कुमार अन्नू भारती सुनीता कुशवाहा मंजू तोमर संतोष सविता बसरेहर जमालुद्दीन नगर संगठन मंत्री अजीत सिंह भारतेंदु भारद्वाज महिला अध्यक्ष इकदिल अध्यक्ष अनिता कुशवाहा कृष्णा राजपूत अनुराधा दुबे पदमा कुशवाह धर्मेंद्र दुबे रीना देवी मिथिलेश कुशवाह शिवा गुप्ता श्याम भदोरिया आदि शामिल हैं।
453 total views
An intriguing discussion is definitely worth comment.
I do believe that you need to publish more on this issue, it might not be a taboo subject but generally people do not discuss such issues.
To the next! All the best!!
Thanks for finally writing about > उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने भारत
सरकार को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा – TNC Live Tv News < Liked it!