
धान खरीद पर लापरवाही क्षम्य नहीं -शीतला प्रसाद पटेल
विधायक सिराथू ने मंझनपुर विधानसभा में किया सामाजिक जनसंपर्क
कौशाम्बी
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक संपर्क अभियान के अन्तर्गत पार्टी के निर्देश पर सिराथू विधायक शीतला पटेल ने पटेल बिरादरी बाहुल्य ग्रामसभाओं में जनसंपर्क किया ।
इस क्रम में विधायक सिराथू ने ग्राम सभा अढौली , हिनौता , रानीपुर , अलवारा व कोरीपुर में जनसंपर्क किया ।
संबंधित ग्रामसभा के युवाओं , बुजुर्गों , एवं किसानों से वार्ता कर विधायक ने उनकी समस्याओं को जाना और निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
किसानों द्वारा धान खरीदी में हिलाहवाली के शिकायत पर क्रय केंद्र प्रभारियों को फटकार लगाई । उन्होंने कहा कि किसानों से धान खरीद पर लापरवाही क्षम्य नही होगी ।
गौशाला की शिकायत पर विधायक ने हर न्याय पंचायत स्तर पर गौशाला के निर्माण हेतु आश्वासन दिया ।
भारतीय जनता पार्टी सभी समाज के नेताओ को उनके समाज की बहुलता वाले ग्रामसभाओं में एक अभियान के तहत प्रवास पर लगाया है ।
कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक बच्चालाल चौधरी , दिनेश सोनकर , रामअभिलाष पटेल , दिनेश सिंह , भूपेन्द्र सिंह , हंसराज सिंह , नरेंद्र सिंह पटेल सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे ।
462 total views
5 thoughts on “विधायक सिराथू ने मंझनपुर विधानसभा में किया सामाजिक जनसंपर्क”