
उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम खीरी टाउन में शहीदों के लिए दो मिनट का मौन
लखीमपुर खीरी
खीरी टाउन तमिलनाडु के कुन्नूर इलाके में हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए जवान मामले को लेकर जहां एक तरफ देश में शोक छाया हुआ है वहीं स्कूल के बच्चों में भी उदासी देखीं जा रहीं है, जवानों की शहादत पर आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रथम खीरी टाउन में छात्र छात्राओं और अध्यापकों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की।इस मौके पर स्कूल की प्रधान अध्यापिका कहकशां अंजुम ने बच्चो को संबोधित करते हुए हेलीकाप्टर दुर्घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताया,वरिष्ठ अध्यापक सय्यद दाऊद यार ने बच्चो को पूरी दुनिया में आज मनाए जा रहे विश्व मानवाधिकार दिवस के संबंध में विधिवत जानकारी दी , एस एम सी अध्यक्ष डॉ नज़र अंसारी ने भी संबोधित किया,श्री अंसारी ने कहा कि जहां हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है वहीं अपने कर्तव्यों को भी भाली प्रकार ना सिर्फ समझना बल्कि जीवन में लागू भी करने की सोच पैदा करनी होगी। कार्यक्रम में टीचर जहां आरा, टीचर प्रीति पांडेय ने भी अपने विचार रखे,कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ की गई संचालन कक्षा आठ के छात्र राहुल ने किया।
54 total views