
उद्योग मे रूपांतरित करके ही समूह बन सकते है आत्मनिर्भर : डी डी एम
अमेठी
हम केवल समूह बनाकर आगे नही बढ़ सकते है ,जबतक उसे उद्योग के रूप मे रूपांतरित नही करते, यदि हमें आत्म निर्भर बनना है तो हमें इस दिशा में पूर्ण प्रयास करना होगा उक्त उद्गार नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (डी डी एम) अभिनव द्विवेदी ने शुकुल बाजार के पण्डित राम राज मिश्र महाविद्यालय मे आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम मे व्यक्त किए उन्होंने कहा की समूह समाज के अन्य लोगों को भी रोजगार दें इसके लिए आवश्यक है की समूह स्वयं एक कुटीर उद्योग या दुकान या कोई अन्य संयंत्र की शुरुवात करें । भारतीय स्टेट बैंक के मनीष खरे ने बैंक द्वारा संचालित योजनाओ के बारे बताते हुए जीवन ज्योती योजना,प्रधान मन्त्री जन धन योजना के बारे मे विस्तार से बताया,कार्यक्रम समन्वयक सूर्य कुमार त्रिपाठी ने महिलाओं से रोजगार सृजन करने के लिए आग्रह करते हुए कहा की आज महिलाए हर क्षेत्र मे आगें है ,कोई ऐसा काम नही है जिसे महिलाए न कर सके ऐसे मे आप लोग चाहें तो अपने घर समाज और देश की दशा और दिशा बदल सकती है कार्यक्रम को राज्य ग्रमीण आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक अशोक चन्द्र,कृषि विभाग के शत्रुघ्न कुरील,प्रशिक्षिका सुमन देवी ,गीता देवी ,समाज सेवी व पूर्व प्रधान उदय नारायण मिश्र सहित दर्जन भर विद्वानो ने सम्बोधित किया कार्यक्रम मे सुषमा शुक्ला,किरन ,प्रीती ,चमकीला,शिवकुमरि सहित सत्तर महिलाएं उपस्थित रही ।
51 total views