
डेंगू जैसी घातक बीमारी को लेकर काली बाड़ी मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
इटावा
प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुसार मण्डल स्तर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज इटावा प्रथम मंडल में आज मां काली बाड़ी मंदिर परिसर को साफ कर स्वच्छता अभियान चलाया गया
इस अवसर पर जिला सयोजक गजेन्द्र मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ एवं विकसित भारत के लिए अपने परिवार, मोहल्ले, गांव और कार्य स्थल को साफ रखने में स्वयं भी स्वैच्छिक 2 घंटे प्रति सप्ताह श्रमदान करने का संकल्प लिया।
जिला मंत्री डा0 ज्योति वर्मा द्वारा पौधरोपण कर प्रकृति और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का सन्देश दिया गया।
कार्यक्रम संयोजक मंडल अध्यक्ष सुषान्त दीक्षित ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर इटावा में पढ़ने वाले समस्त मंदिरों को स्वच्छ करने के अभियान के अन्र्तगत आज मां काली बाड़ी मंदिर परिसर को साफ किया गया है। उन्होने आगे कहा कि स्वच्छता आज इसलिए और आवश्यक हो जाती है कि हमने अभी हाल ही में कई लॉकडाउन झेले हैं उसके बाद डेंगू जैसी घातक बीमारी झेली है उसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए विशेष सफाई की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महिला मोर्चा जिला प्रभारी सुप्रिया मिश्रा,क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदोरिया संयोजक गजेंद्र मिश्रा सभासद शरद बाजपेयी मछुआ प्रकोष्ठ जिला सयोंजक ओम रतन कश्यप जिला मंत्री अशोक चैहान मंडल जितेंद्र भदौरिया नीतू मिश्रा नगर उपाध्यक्ष अंशू दुबे महामंत्री विवेक गुप्ता जितेंद्र राजपूत,नगर उपाध्यक्ष अखिलेश कौशिक, नगर कोषाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा नगर मंत्री सुरेश राजपूत नगर मंत्री अंकुल चैहान, नगर मंत्री लालू शंखवार, विस्तारक सौरभ सिंह नगर मीडिया प्रभारी अमित वर्मा मंडल अध्यक्ष अर्पित तिवारी,वीनू दुबसेक्टर संयोजक अंकुर शर्मा, नितिन त्रिवेदी,नीरज तिवारी,एकलव्य भदौरिया, प्रमेन्द्र तिवारी, पवन शंखवार,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
429 total views
5 thoughts on “डेंगू जैसी घातक बीमारी को लेकर काली बाड़ी मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान”