
शादी का झांसा देकर दरोगा ने किया विधवा का रेप, 2019 से बना रहा था यौन संबंध; अब पुलिस ने
लखनऊ
Uttar Pradesh Crime news शादी का झांसा देकर विधवा के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में एक एएसआई, उसकी मां और बहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में एएसआई, उसकी मां और बहन को नामजद किया गया है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जींद के जुलाना थाना क्षेत्र निवासी एक विधवा से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि उसके पति श्यामसुंदर की मौत हो चुकी है. 2019 में उसकी पहचान गतौली चौंकी में तैनात एएसआई अशोक से हुई और उसने शादी का वादा करके महिला के साथ यौन संबंध बनाया.
शिकायत के अनुसार, अशोक ने इस दौरान महिला का यौन शोषण और उसके साथ बलात्कार भी किया. महिला का आरोप है कि अशोक ने उसे अपने मातापिता और परिवार के अन्य सदस्यों से भी मिलवाया, लेकिन जब भी वह शादी की बात करती थी, आरोपी उसे टाल देता था.
शिकायत के मुताबिक, बाद में अशोक का तबादला जिले के डीएसपी के रीडर के तौर पर हो गया. इसके बाद जब पीड़िता ने विवाह की बात की तब अशोक और उसके परिवार ने साफ इंकार कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी.
जुलाना थाना पुलिस ने एएसआई अशोक समेत तीन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
69 total views