
वहलना चौकी प्रभारी संजय कुमार आर्य व उनकी टीम ने एक सराहनीय गुड वर्क को अंजाम देते हुए एक शातिर को मय असलाह के साथ किया गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर
शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र के नेतृत्व में उनकी टीम लगातार अपराधियों के हौसले पस्त करती हुई नजर आ रही है तथा वही कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए समय-समय पर चेकिंग अभियान व अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान भी चला रही है।
आज भी वहलना चौकी प्रभारी संजय कुमार आर्य व उनकी टीम ने एक सराहनीय गुड वर्क को अंजाम देते हुए एक अभियुक्त को मय असलाह के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करते हुए जेल भेजा है।शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र के निर्देश पर वहलना चौकी प्रभारी सजंय कुमार आर्य ने वाछित अपराधी व वांरटी अपराधीयो के विरूद्ध सख्त अभियान चलाया हुआ है आज भी इस अभियान को अमलीजामा पहनाते हुए चौकी प्रभारी संजय कुमार बआर्य व उनकी टीम ने शामली बाईपास ग्राम वहलना सुजडू चौराहा से शातिर अपराधी मन्साद उर्फ सोना पुत्र साबिर नि0- लिकडा पटटी सुजडू थाना को0नर मु0नगर को मय नाजायज तमचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया किया हैं
पकड़े गए अभियुक्त को अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया हैं।पकड़े गये अभियुक्त का नाम मन्साद उर्फ सोना पुत्र साबिर नि0- लिकडा पटटी सुजडू थाना को0नर मु0नगर बताया जा रहा है जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुक़दमे दर्ज बताये जा रहें हैं।पकड़े गए अभियुक्त से शहर कोतवाली पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया हैं।
12 total views