
बेसिक शिक्षा विभाग का भ्रष्टाचार हुआ उजागर
बिना सुविधा शुल्क लिए नहीं बनाया जा रहा वेतन
शाहजहांपुर
वेतन न मिलने के कारण शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। सुदूर जिलों के शिक्षक आश्रय स्थल में रहने को मजबूर हो रहे है। उनहत्तर हजार शिक्षक भर्ती के अंतर्गत जनपद में चयनित 140 शिक्षकों ने जुलाई माह से वेतन नही मिलने पर रोष जता रहे है। जबकि शिक्षक वेतन निर्गत के लिए डीएम से भी गुहार लगा चुके है। लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण शिक्षक लगभग 6 माह से वेतन को भटक रहे है। शिक्षकों का कहना है कि 6 माह बीत जाने के बाद भी वेतन नही मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। नवनियुक्त शिक्षकों ने बताया कि शिक्षको में दिव्यांग व महिलाएं भी शामिल है जो सुदूर जिलों के रहने बाले है। जिन्हें वेतन न मिलने के कारण वह महानगर में बने आश्रय स्थल में रहकर जीवन यापन कर रहे है।
!!चढ़ावा की रकम बढ़वाने के इंतजार में हो रही देरी!!
दबी जुबान चर्चा चल रही है कि जितने में सौदा किया गया है उससे ज्यादा चढ़ावा की डिमांड की जा रही है। साहब कम चढ़ावा में काम करने के इच्छुक नही है। अब शिक्षकों में चर्चा चल रही है अब फिर से चंदा करके चढ़ावा चढ़ाना ही पड़ेगा तभी काम होगा और वेतन निर्गत हो पायेगा।
सभी शिक्षकों के वेतन निर्गत करने की कार्रवाई पूरी हो चुकी है लेखा में एक सप्ताह पूर्व लिस्ट पहुंच गई है।
सुरेंद्र सिंह बीएसए शाहजहांपुर
मेरे पास सूची 4 दिसंबर को आई है जिसमें कुछ शिक्षकों का शपथ पत्र 12 नवंबर व कुछ का 28 नवंबर का है। जबकि लिपिकों को जिसका पहले शपथ पत्र आया उसकी सूची भेजनी चाहिए थी। नीचे स्तर से लापरवाही व लेटलतीफी हुई है। 15 दिसंबर तक वेतन रिलीज हो जाएगा।
ब्रजेश शुक्ला लेखाधिकारी बेसिक शाहजहांपुर
162 total views