
कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर व वैक्सीनेशन हेल्थ डेस्क का निरीक्षण
किरतपुर
भारतीय जनता पार्टी जनपद बिजनौर के निर्देशानुसार सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर पर कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर व प वैक्सीनेशन हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया।वैक्सी नेशन कराने आए नागरिकों से जानकारी की कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है उपस्थित लोग वैक्सीनेशन व्यवस्था से संतुष्ट लगे।अस्पताल में साफ-सफाई व बैठने की उचित व्यवस्था थी।18 से 44 वर्ष आयु के आज 150 रजिस्ट्रेशन में से 107 व्यक्ति दोपहर 12:30 बजे तक वैक्सीन लगवा चुके थे तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नजर नहीं आई,44 वर्ष ऊपर के व्यक्ति भी अपनी दूसरी डोज लगवाने के लिए भारी संख्या में उपस्थित थे
तथा 44 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है वह कहीं भी आधार कार्ड लेकर अब भी लगवा सकते हैं। वैक्सीनेशन कराने आए लोगों ने सभी के लिए निशुल्क वैक्सीन लगाने की व्यवस्था के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रशंसा की। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अवनीश निर्वाल जी के साथ निरीक्षण के समय चिकित्सा अधिकारी किरतपुर श्री ईश्वरानंद फार्मेसिस्ट श्रीमती ममता रानी,व अरविंद चौधरी,तथा भाजपा कीरतपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष सोनू सैनी अबनीश निर्वालजी के साथ रहे तथा अस्पताल से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। तथा अवनीश निर्वाल जी को जानकारी दी गई कि 1जुलाई से पूरे ब्लॉक किरतपुर को 12 क्लस्टर में बांटकर प्रतिदिन 24 वैक्सीनेशन सेंटर काम करेंगे इस प्रकार अति तीव्र गति से गांवों के अंदर वैक्सीन लगाई जाएगी तथा 1 जुलाई के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं रहेगी।