
करंट लगने से माँ बेटी की मौत , चार घायल
शाहजहांपुर
थाना सिधौली क्षेत्र के दिवाली गांव में 11000 हजार हाईटेंशन बिद्युत लाइन का तार टूटकर पेड़ पर गिरने से पेड़ के नीचे वधी गाय विद्युत करंट से चिपक गई गाय को बचाने को गए परिवार की मां बेटी की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा परिवार के चार अन्य लोग विद्युत करंट से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार उक्त घटना शिव शंकर शुक्ला के यहां हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार पेड़ पर गिर गया परिवार के बिट्टा देवी 16 वर्षीय गिरजा शंकर 52 वर्षीय पेड़ के नीचे बंधी गाय को बचाने के लिए आगे बढ़ी गाय को बचाते समय दोनों की मौके पर मौत हो गई। शिव शंकर शुक्ला ने बताया हाईटेंशन लाइन काफी जर्जर थे लाइन के गिरने के बाद काफी देर बाद बिजली विभाग द्वारा विद्युत लाइन की सप्लाई नही काटी गई तब तक परिवार के चार अन्य लोग भी विद्युत करंट से घायल हो चुके थे सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है और म्रतको के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
171 total views
coursework writing
design and technology gcse coursework
creative writing english coursework